– जेवलिन थ्रोअर चोपड़ा ने 90.23 मीटर तक भाला फेंककर बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
भोपाल, 17 मई (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत के गोल्डन बॉय, एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी। नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए 90.23 मीटर तक भाला फेंक कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि अद्भुत प्रदर्शन नीरज… भारत के गोल्डन बॉय, एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए 90.23 मीटर तक भाला फेंक कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने वाली आपकी इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण भारत गौरवान्वित है, आप निरंतर अपने समर्पण, अनुशासन और जुनून के साथ नित नए कीर्तिमान स्थापित करें, यही कामना करता हूँ।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत