एनसीसी कैडेटों के लिए बाधा कोर्स और राइफल सिम्युलेटर का उद्घाटन

एनसीसी कैडेटों के लिए बाधा कोर्स और राइफल सिम्युलेटर का उद्घाटन
एनसीसी कैडेट्स के लिए बाधा कोर्स और राइफल सिम्युलेटर के उद्घाटन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 15 मई (हि.स.)। आर्य विद्यापीठ कॉलेज, गुवाहाटी में गुरुवार को एनसीसी कैडेटों के लिए अत्याधुनिक बाधा कोर्स और .22 राइफल फायरिंग सिम्युलेटर का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजीत कुमार बोरा, विशिष्ट सेवा मेडल, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गुवाहाटी ने इसका उद्घाटन किया।

यह सुविधा 60 असम गर्ल्स बटालियन एनसीसी की पहल पर शुरू की गई है, जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार भट्टाचार्य व एएनओ लेफ्टिनेंट डालिमी देवी का भी विशेष योगदान रहा। यह कोर्स विशेष रूप से थल सैनिक कैंप (टीएससी) की तैयारी कर रहे सीनियर विंग व डिवीजन कैडेटों के लिए बनाया गया है।

प्रदर्शनी के दौरान कैडेटों ने नए बाधा कोर्स पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं सिम्युलेटर में ग्रुपिंग फायर, एप्लिकेशन फायर जैसी तकनीकों का डेमो भी हुआ। यह सुविधा अब गुवाहाटी एनसीसी ग्रुप के सभी कैडेट्स के लिए उपलब्ध रहेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator