औरैया, 27 मई (हि. स.)। नगर पंचायत दिबियापुर के कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर चालू हो गया है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया ने एमआरएफ सेंटर का शुभारंभ करने के साथ नवनिर्मित 5 एकड़ क्षेत्रफल की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया।
तिवारी का पुरवा में बनाए गए इस एमआरएफ सेंटर में मैन्युअली व मशीनीकृत सिस्टम से कूड़े का निस्तारण कर कांच, लोहा, प्लास्टिक आदि मटेरियल की अलग-अलग रिकवरी की जा सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व सभासदों एवं नगर पंचायत कार्मिकों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि एमआरएफ सेंटर में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। नगर में ज्यादातर स्थानों से कूड़ा डंपिंग स्थल खत्म कर रात्रि में भी कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू की गई है। स्वच्छता पर फोकस करते हुए जहां घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए डस्टबिन वितरित की गई हैं। 10 ई रिक्शा कूड़ा गाड़ी क्रय कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था भी संचालित की गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार