एयर लाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गेिराेह के नाै लाेग गिरफ्तार

एयर लाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गेिराेह के नाै लाेग गिरफ्तार

लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। सरोजनी नगर और बंथरा इलाके में पुलिस ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटराें में छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच महिलाएं और चार पुरूष शामिल हैं। यह लोग एयर लाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते थे। पुलिस को मौके से नियुक्ति पत्र, साक्षात्कार पत्र समेत अन्य चीजें मिली हैं।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सरोजनी नगर में आउटर रिंग रोड कानपुर अंडर पास के पास एक बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। पुलिस ने छापा मारा। यहां से कुलदीप, प्रियंका, शालू, आंचल शर्मा को पकड़े गए। इसी तरह बंथरा के आजाद बिहार कॉलोनी में छापेमारी करके अजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, अमित सिंह, दो बहने ब्राशली सिंह, आरती सिंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एयर इंडिया, विस्तारा समेत कई नामचीन एयर लाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। पैसा लेकर लाेगाें काे फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं। ​यदि कोई ज्यादा जांच पड़ताल करता है तो उसका नम्बर ब्लॉक कर देते हैं। पुलिस काे उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, नियुक्ति पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। अभियुक्ताें की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ कर रही है कि उनके इस नेटवर्क में और काैन-काैन शामिल है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

administrator