ऑटो-बाइक भिड़ंत में दाे बच्चाें समेत छह घायल

ऑटो-बाइक भिड़ंत में दाे बच्चाें समेत छह घायल

औरैया, 22 मई (हि.स.)। फफूंद मार्ग पर गुरुवार दोपहर में एक ऑटो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो ग। इस हादसे में बाइक सवारों सहित

छह लोग घायल हो गये, जिसमें से चार को रेफर कर दिया गया हैl

फफूंद थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहा निवासी रोहित कुमार पुत्र तेज सिंह आज दोपहर लगभग 12 बजे अपनी ससुराल मुरादगंज से बाइक पर पत्नी अंजली, पुत्र अर्जुन व करन के साथ अपने घर लाैट रहे थे। अछल्दा फफूंद मार्ग पर अमेला बंबा से 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे ही सामने से आए ऑटो से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार रोहित, उनकी पत्नी अंजली और दाेनाें बेटे करन व अर्जुन के साथ ऑटो सवार सिपाही लाल पुत्र छंगे निवासी केशमपुर, अनीता देवी पत्नी संतोष निवासी नगला हरीराम थाना एरवाकटरा घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस से घायलों को एम्बुलेंस को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर अमरदीप चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लाेगाें काे जिला अस्पताल चिचोली रेफर कर दियाl

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

administrator