ऑपरेशन संपोलिया : दाे किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार

ऑपरेशन संपोलिया : दाे किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार

जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। फलोदी पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन संपोलिया के तहत मतोड़ा थाना क्षेत्र में दाे किलो अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि मतोड़ा पुलिस ने गांव जेरिया में एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान जेरिया निवासी दिनेश विश्नोई पुत्र मालाराम के कब्जे से 1.922 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ।

आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोहावट थानाधिकारी सीआई धर्मपाल मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि वो अफीम का दूध कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था। इस नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

administrator