ऑपरेशन सिंदूर के रंग में मां चिंतपूर्णी का श्रृंगार

ऑपरेशन सिंदूर के रंग में मां चिंतपूर्णी का श्रृंगार

ऊना, 17 मई (हि.स.)। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ जिस तरह से बड़ी कार्रवाई की है उसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया। इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत माता श्री चिंतपूर्णी के एक श्रद्धालु ने शनिवार को माता का पूरा शृंगार समर्पित किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी वर्ग ने भी इस अनूठी पहल का दिल खोलकर स्वागत किया। मंदिर परिसर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करने के साथ-साथ माता श्री चिंतपूर्णी के चरणों में भारतीय सेना को और शक्ति प्रदान करने और मजबूत करने की प्रार्थना भी की गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जहां देशवासी सीधे तौर पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हैं। लोगों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम भी सिंदूर तक रख दिया। वहीं माता के श्रृंगार में विशेष रूप से प्रयुक्त होने वाले सिंदूर को आधार मानकर श्रद्धालु ने पूरे का पूरा शृंगार ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत माता को समर्पित कर दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

administrator