श्रीनगर, 27 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा।
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 29 और 30 मई को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेंगे। शाह के पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों से भी मिलने की उम्मीद है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह