ऑपरेशन सिन्दूर ने दिया आतंकवादियों को करारा जवाब: दिलीप सैकिया

ऑपरेशन सिन्दूर ने दिया आतंकवादियों को करारा जवाब: दिलीप सैकिया

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की सामाजिक, राजनीतिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की धरती पर जाकर जो कार्रवाई की, उसका मकसद आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन आतंकवादी संगठनों का खात्मा करना था जो भारतीय महिलाओं के माथे से सिन्दूर मिटाने का दुस्साहस कर रहे थे।

सैकिया ने आज एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के प्रतिशोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की खासियत रही – तत्काल योजना, निर्णायक निर्णय और स्पष्ट उद्देश्य।

भारत ने पहलगाम की घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान जाने वाली सिंधु नदी का पानी रोक दिया और पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध भी खत्म कर दिए। सरकार ने यह स्पष्ट किया कि युद्धविराम कोई समझौता नहीं बल्कि राष्ट्रीय हित में लिया गया कदम है और आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा।

7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जबकि वायुसेना ने 10 से ज्यादा पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए। अमरीका, जापान, जर्मनी, रूस, फ्रांस और इज़राइल सहित विश्व के अधिकांश देशों ने भारत का समर्थन किया।

इस ऑपरेशन में आईसी-814 विमान अपहरणकर्ता यूसुफ अजहर, लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अब्दुल मलिक रऊफ, मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड मुमताज़ खदीयान और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं के गुनहगार अबु आकासा खालिद मारे गए। भारत और अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज मोहम्मद जामिल, हसन खान और मुधासिर अहमद की भी मौत हुई।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस को नष्ट किया, जो इस्लामाबाद के सबसे नजदीक और पाकिस्तानी सैन्य लॉजिस्टिक्स का प्रमुख केंद्र है। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार स्टेशनों को भी पूरी तरह तबाह कर दिया।

दिलीप सैकिया ने कहा, “ऑपरेशन सिन्दूर ने साबित कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। जो आतंकी हमारी माताओं-बहनों के सिन्दूर पर हमला करते हैं, उन्हें अब जन्नत नहीं बल्कि जहन्नुम पहुंचाया जाएगा। उनके लिए पाकिस्तान भी अब सुरक्षित नहीं है।”

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator