औद्योगिक क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगा अनंत राइस मिल : गणेश केसरवानी

औद्योगिक क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगा अनंत राइस मिल : गणेश केसरवानी

-धूमधाम से निकला अनंत राइस मिल का लॉन्चिंग जुलूस, 18 मई को होगा अनंत राइस मिल का उद्घाटन समारोह -अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं गायक मनोज तिवारी के भजनों की होगी प्रस्तुति

प्रयागराज, 15 मई (हि.स.)। मेसर्स एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने अनंत राइस मिल के उद्घाटन के पूर्व विशाल लॉन्चिंग जुलूस का आयोजन किया। जिसमें शहर के सैकड़ों व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।

जुलूस का शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अनंत राइस मिल एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रयागराज के लिए खुशी का अवसर है कि देश की सबसे बड़ी आधुनिक युक्त अनंत राइस मिल नारीबारी में शुभारम्भ होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन 18 मई को किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह होंगे।

मीडिया इंचार्ज राजेश केसरवानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत की प्रख्यात अभिनेत्री एवं भजन गायिका अक्षरा सिंह, सांसद एवं भजन गायक मनोज तिवारी भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे। अनंत राइस मिल लॉन्चिंग जुलूस ललिता देवी मंदिर मीरापुर से उठकर अतरसुइया, रानी मंडी, कोतवाली, नखास कोना, लीडर रोड, जॉनसनेगंज, घंटाघर, लोकनाथ, बहादुरगंज राम भवन, मुट्ठीगंज, आर्य कन्या चौराहे होते हुए पंजाबी धर्मशाला में समाप्त हुआ। इस अवसर पर इंजीनियर विनय प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक ठाकुर, आरजे निवेश, राजेश केसरवानी, अभिलाष केसरवानी एवं सैकड़ाें व्यापारीगण उपस्थित रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

administrator