कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार, एयरबैग खुलने से बाल बाल बची जान, घायल हुआ ड्राइवर

नरसिंहपुर, 29 मई (हि.स.)। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग पर गुरुवार दाेपहर काे ग्राम भामा के पास एक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही वेन्यू कार उससे टकरा गई। टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि एयर बेग खुलने से कार सवार युवकाें की जान बच गई। हादसे में ड्रायवर घायल हुआ है। जिसे ईलाज के लिए जबलपुर रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर देवेंद्र लोधी (25) और उनके चचेरे भाई मुकेश लोधी ग्राम हीरापुर के रहने वाले हैं। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दाैरान हादसे का शिकार हाे गये। हादसे में देवेंद्र के तरफ का एयरबैग पूरी तरह नहीं खुल पाया, जिससे वे घायल हो गए। मुकेश का एयरबैग पूरी तरह खुल गया, इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल देवेंद्र को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण बाद में जबलपुर रेफर कर दिया गया। तेंदूखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे