कन्नौज: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर का पहिया निकला, एक की मौत, 13 यात्री घायल

कन्नौज: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर का पहिया निकला, एक की मौत, 13 यात्री घायल

कन्नौज, 26 मई (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर में साेमवार काे ट्रक ने टक्कर मार दी। नवीन मंडी समिति के पास एनएच 34 के ब्रिज पर हुए हादसे में के चलते ट्रैक्टर का पहिया टूट गया। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 10 महिलाओं सहित 13 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के समय ट्रैक्टर और ट्राली पर कुल 25 लोग सवार थे। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सदर काेतवाल ने बताया कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दैड़ीपुर गांव निवासी दशरथ सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर गांव से श्रद्धालुओं के साथ कन्नौज के मेहंदीघाट पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर पाल चौराहा होते हुए हाईवे पर नवीन मंडी समिति के नजदीक ब्रिज पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उसके आगे के पहिए टूट गए। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार दैड़ीपुर गांव निवासी सचिन राजपूत (19) पुत्र अरविंद कुमार उछलकर सड़क पर जा गिरा और ट्रक से कुचलकर उसकी माैत हाे गई। वहीं हादसे में ट्राली सवार दशरथ सिंह, रिंकी, नवीन कुमार, सुमन, मीरा देवी, संतोषी, सरला देवी, सुनीता, द्रोपदी, गोमती, निवासीगण दैड़ीपुर, मोहित कुमार निवासी ककरैया, जिला औरैया और तारा देवी निवासी खालेपुरवा-कन्नौज घायल हो गईं। सभी घायलाें काे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जबकि मृतक सचिन राजपूत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ट्रक समेत ड्राइवर भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।———-

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

administrator