

कन्नौज, 28 मई (हि. स.)। परिषदीय विद्यालयों की दशा एवं दिशा में आमूल चूल परिवर्तन हो रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त पैरामीटर से विद्यालय संतृप्त तो हैं ही, वहीं दूसरी ओर शैक्षिक गुणवत्ता में उन्नयन हेतु निपुण भारत मिशन सफ़ल सिद्ध हो रहा है।
बच्चों को नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध शासन की ओर से डीबीटी माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में ₹1200 की धनराशि भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए स्टेशनरी, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, बैग अभिभावक उपलब्ध करा रहें हैं। सभी प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि हो रही है, साथ ही समाज का विश्वास भी परिषदीय विद्यालयों के प्रति बढ़ रहा है।
छिबरामऊ विकासखण्ड में स्थित जनपद के ऐसे ही एक उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी में वर्तमान सत्र में नामांकन 316 है। नवीन नामांकन में इस विद्यालय में अभी तक 51 नामांकन हो चुकें हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमनलता यादव ने बताया कि विद्यालय में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में ₹1200 की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। विद्यालय में स्मार्ट टीवी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, प्रत्येक कक्षा कक्ष में लाइट पंखे की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं समस्त बच्चों के बैठने लिए फर्नीचर, पुस्तकालय भी उपलब्ध है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे निपुण होने के साथ खेलकूद में भी जनपद से लेकर मण्डल तक अपना नाम रोशन कर रहें हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में 1-1 बच्चे का चयन हुआ है।
अभिभावक रतन सिंह बताते हैं कि मेरे खाते में ₹1200 की धनराशि प्राप्त हो गई है। जिससे मैं अपनी बिटिया के लिए ड्रेस, बैग, जूता मोजा, कापी खरीद सकूंगा। वहीं शैल्या कक्षा-4 की विद्यार्थी ने बताया कि मैं रोज स्कूल जाती हूं और पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर भी सीख रहीं हूं।
प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी की प्रधानाध्यापिका सुमनलता यादव ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्री-प्राइमरी स्तर पर बच्चों को सीखने हेतु अनुकूल वातावरण प्राप्त हो सके, इसके लिए विद्यालय में नव निर्मित बाल वाटिका कक्षा का शुभारम्भ भी हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा