कबीरधाम : साइबर ठगी का भंडाफोड़, मनी ट्रांसफर के जरिए ठगे डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये, आरोप‍ित गिरफ्तार

कबीरधाम : साइबर ठगी का भंडाफोड़, मनी ट्रांसफर के जरिए ठगे डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये, आरोप‍ित गिरफ्तार

कबीरधाम/रायपुर, 3 जून (हि.स.)। साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कबीरधाम पुलिस ने मंगलवार को एक आरोप‍ित को गिरफ्तार किया है। आरोप‍ित मोहन लाल जायसवाल, ग्राम सुरजपुरा, थाना बोड़ला, कमीशन के लालच में ऑनलाइन ठगों के लिए मनी ट्रांसफर एजेंट के रूप में काम करता था।

पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि, मोहन लाल टेलीग्राम के ‘HK Pay’ और ‘AC Pay’ जैसे ग्रुप्स से जुड़कर साइबर अपराधियों के संपर्क में था। उसने अपने और परिजनों के नाम पर बंधन बैंक, डीसीबी बैंक, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में 18 से अधिक खाते खुलवाए। इन खातों के जरिए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की रकम का लेनदेन किया गया, जो देशभर में दर्ज साइबर ठगी की शिकायतों से जुड़ी है।

पुलिस के अनुसार, आरोप‍ित घर बैठे पैसे कमाने के लालच में इस अपराध में शामिल हुआ। वह ठगी की रकम अपने खातों में प्राप्त कर अन्य खातों में ट्रांसफर करता था, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। जब उसके पहले खाते फ्रीज हुए, तो उसने माता-पिता और अन्य परिजनों के नाम पर नए खाते खुलवाए और उसी गतिविधि को जारी रखा। पुलिस चौकी पोंड़ी में आरोप‍ित के खिलाफ अपराध दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

administrator