बेंगलुरू, 24 मई (हि.स.)| कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने नागरिकों से जरूरी एहतिआत बरतने को कहा है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों, गंभीर बीमारी और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है। लोगों को हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और नियमित रूप से हैंड सैनिटाइज़र के उपयोग की सलाह दी गयी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि इस साल कर्नाटक में कोविड-19 के अब तक 35 मामले देखे गये हैं, जिनमें से 32 बेंगलुरु से हैं। जबकि 3 मामले अन्य जिलों के हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में कोरोना में वृद्धि देखी गई है, हालांकि अब तक कोई गंभीर स्थिति सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और इसे लेकर लगातार केंद्र के संपर्क में हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा