जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कश्मीर काज़ी इरफान ने बुधवार को स्कूल परिवहन व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल बसों और वैनों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।
आरटीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों की ओवरलोडिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर स्कूल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों और संबंधित स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के स्लॉट की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी ताकि आवेदकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए देरी को कम किया जा सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता