कानपुर, 23 मई (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास शुक्रवार को कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
शिवराजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में ग्राम बिरामऊ निवासी महेंद्र (27) और कुकरी निवासी भूपेश (30) की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार हाेकर बीरामऊ से शिवराजपुर की तरफ जा रहे थे। शिवराजपुर से सखरेज की तरफ जा रही इको कार ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार खेतों में जा घुसी, जबकि मोटरसाइकिल सवार कच्ची सड़क पर गिर गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल सवारों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप