कानपुर, 20 मई (हि.स.)। कानपुर में मंगलवार को चुन्नीगंज स्थित शनि देव मंदिर से तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा चुन्नीगंज होते हुए बजरिया गोपाल टॉकीज लेनिन पार्क जरीब चौकी हीरागंज होते हुए संगीत टॉकीज पर समापन किया गया यात्रा में मुख्य रूप से सीसामऊ विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी सुरेश अवस्थी व अन्य।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार