कार्बाइन व कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

कार्बाइन व कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बरामद कर्बाइन व कारतूस

पूर्वी चंपारण,16 जून(हि.स.)। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसटीएफ व जिला पुलिस की सशस्त्र टीम ने कारवाई करते हुए एक बड़े अपराधिक साजिश को बेनकाब किया है।

पुलिस ने एनएच 27 पर मेहसी ओवरब्रिज के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आरही शीत वसंत बस में छापेमारी करते हुए काले रंग के बैग में रखे एक कार्बाइन,दो मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रेजा अहमद उर्फ किटटू उर्फ संजर अली,पिता मो सोहेल,साकिन ताजपुर, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर, (वर्तमान) पता-नागदह, थाना-सिघौल, जिला-बेगुसराय के रूप में हुई है।

अपराधी ने पूछताछ के दौरान बताया है,कि यह हथियार बेगूसराय से लेकर आ रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है,ताकि हथियार खरीद-फरोख्त के इस नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

administrator