किसानों की समस्याओं को निश्चित समय-सीमा में निराकरण का निर्देश

किसानों की समस्याओं को निश्चित समय-सीमा में निराकरण का निर्देश

गांधीनगर, 23 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों सहित नागरिकों के छोटे-छोटे मुद्दों का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों द्वारा उठाए गए लंबित मुद्दों का शीघ्र और निश्चित समय सीमा के भीतर समाधान लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को आयोजित होने वाले स्वागत ऑनलाइन शिकायत निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने लगभग 11 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।

मई 2025 के राज्य स्वागत कार्यक्रम में कुल 90 अभ्यावेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा इसके निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए गए। राज्य भर में जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वागत कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। मई 2025 के स्वागत में विभिन्न नागरिकों की कुल 1103 अभ्यावेदनों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की गई तथा उनके समाधान के लिए उचित निर्देश दिए गए। तालुका स्तर पर आयोजित तालुका स्वागत कार्यक्रम में 2503 अभ्यावेदन सुने गए इस प्रकार कुल 3617 अभ्यावेदन व्यक्तिगत रूप से सुने गए उनमें से 52 प्रतिशत का उसी समय समाधान कर दिया गया। इस राज्य स्तरीय स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास, अतिरिक्त अग्र सचिव अवंतिका सिंह, सचिव डॉ. विक्रांत पाण्डेय, विशेष कार्याधिकारी धीरज पारेख एवं राकेश व्यास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ सचिव एवं अधिकारी भी शामिल रहे।

—-

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *