–मुख्य सचिव से विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट की
लखनऊ, 22 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से गुरूवार को विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट की।
मुख्य सचिव ने कहा कि शासन के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। किसानों की आय में वृद्धि के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विगत वर्षों में प्रदेश में गन्ना भुगतान की स्थिति बेहतर हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत गेहूं और धान के खरीद की पारदर्शी व्यवस्था और समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
उन्होंने किसान यूनियन द्वारा किसानों की बिजली, सिंचाई, राजस्व, खनन आदि से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंश निर्धारण के मामलों का विशेष कैंप लगाकर निस्तारित किया जाये। ताकि किसानों को अनावश्यक न्यायालयों के चक्कर न लगाना पड़े।
बैठक में एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार, सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और किसान यूनियन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन