कुल्लू-मनाली मार्ग पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, दो हरियाणा निवासी गिरफ्तार

कुल्लू-मनाली मार्ग पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, दो हरियाणा निवासी गिरफ्तार

कुल्लू, 22 मई (हि.स.)। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 58 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वीरवार को 16 मील के पास एक नियमित जांच नाके के दौरान की गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम जब 16 मील गांव के पास नाका लगाकर जांच कर रही थी, उस समय सामने से आ रही होंडा अमेज कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए जिससे उनके व्यवहार पर संदेह हुआ। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में कार से 58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदीप कुमार (28), पुत्र राम पाल निवासी गांव व डाकघर लाहा तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला (हरियाणा) और हैप्पी (35) पुत्र राम कुमार निवासी गांव व डाकघर लखनौरा तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

administrator