केंद्र सरकार पहलगाम की घटना का बदला लेने में देर न लगाए : राजेश दुबे

केंद्र सरकार पहलगाम की घटना का बदला लेने में देर न लगाए : राजेश दुबे

मुरादाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट मुरादाबाद के तत्वावधान में क्लासिक बैंक्विट हॉल में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र पहुंचे पूर्व प्रदेश सह संपर्क प्रमुख राजेश दुबे ने कहा कि पहलगाम में आतंकवाद की घटना के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। केंद्र सरकार पहलगाम की घटना का बदला लेने में देर न लगाए। मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीते 11 वर्षों के कार्यकाल में पाकिस्तान को मजबूत सबक नहीं मिला है। इसीलिए वह अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन की बधाई देने बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच गए थे। यह बहुत बड़ी गलती थी। इस मौके पर विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिब्बू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, भरत अरोड़ा, हर्ष सिंह, अंकुर टंडन, सुरेश सैनी, पंकज पाल, दीपक, साहिल वर्मा, विनोद सैनी, बब्लू, राजू, राजपाल सैनी, बंटी सौरभ आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator