केजीएमयू के चिकित्सकों पर मरीजों का सबसे अधिक विश्वास: कुमार केशव

केजीएमयू के चिकित्सकों पर मरीजों का सबसे अधिक विश्वास: कुमार केशव

लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त के संयोजन में सोमवार को एक मोटिवेशनल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मेट्रो रेल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुमार केशव रहे। कुमार केशव वर्तमान में डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेन्ट (इंडिया) एण्ड अरबन मोबिलिटी कम्पेटेन्श हब फॉर यूरोपियन इन्वेसट बैंक के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं।

कुमार केशव ने के.जी.एम.यू. के चिकित्सकों की तारीफ करते हुए कहा कि देश विदेश में जैसे ही रोगी को पता चलता है कि इलाज करने वाला डाक्टर केजीएमयू से पढ़ा है तो उसकी आधी बीमारी तो ऐसे ही ठीक हो जाती है और उसका विश्वास भी बढ़ जाता है।

लखनऊ और कानपुर मेट्रो परियोजनाओं को अनुमानित समय से पहले ही सम्पन्न कराया गया। उनका सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता मापदंडों का पालन करने पर जोर रहता है। उन्होंने अपने बहुत से अनुभवों को साझा किया, तथा बताया कि जीवन में गतिशीलता, समय का पालन, जनसेवा का भाव, ईमानदारी व लगन से कार्य करने पर ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डा0 सूर्यकान्त ने कुमार केशव के जीवन को प्रेरणादायी बताया। विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. आर0 ए0 एस0 कुशवाहा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 ज्योति बाजपेई, डा0 अंकित कुमार उपस्थित रहें। डा0 पंखुडी सरबाही ने कार्यक्रम का संचालन किया। विभाग के समस्त जूनियर डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ कर्मी भी उपस्थित रहें।

——————–

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

administrator