कैथल: एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय की छात्रा ने जीता यूथ एशियन गेम्स में कांस्य पदक

कैथल: एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय की छात्रा ने जीता यूथ एशियन गेम्स में कांस्य पदक

कैथल, 29 मई (हि.स.)। एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स मैं बीएससी स्पोर्ट्स की छात्रा संजना ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में बॉक्सिंग अंडर 22 (71 किलो भार वर्ग) मैं कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश एवं एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर छात्रा को कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद ने कहा कि छात्रा की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है और छात्रा ने अपने अच्छे प्रदर्शन से देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास रहता है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को ज्यादा से ज्यादा विश्व स्तरीय खेल से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि छात्र पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने खेल के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत परिणाम दे सकें। उसी का परिणाम है कि आज विश्व पटल पर विश्वविद्यालय के छात्र अपनी सफलता का प्रचम लहरा रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ राजीव दहिया, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ रवि गहलावत, डॉ .बलविंदर सिंह, विश्वविद्यालय जल संपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ महेंद्र मुंडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

administrator