कैथल के सीवन में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

कैथल के सीवन में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

कैथल, 30 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार व राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत करनाल यूनिट द्वारा कैथल जिले के कस्बा सीवन की बाल्मीकि बस्ती में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।

यूनिट के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कार्यक्रम में मौजूद बुजर्गो, युवाओ, महिलाओ, मजदूरों व अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा की नशा एक सामाजिक कुरीति है। युवा पीढ़ी नशे के प्रति समाज की सबसे संवेदनशील कड़ी है। हम सभी को मिलकर अपनी युवा पीड़ी को इस कुरीति से बचाना है। नशा सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद कर देता है। इसकी लत व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित करती है।

उन्होंने हरियाणा सरकार और नमक लौटा अभियान, साइकलोथोन मुहिम, नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन, बेकैट चलेंज और अन्य पहलोंं का जिक्र करते हुए कहा की ये पहलें नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश देती हैं और समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं। समाज से नशे को समाप्त करना एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया और आम नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को नशा न करने और न ही किसी को करने देने की शपथ दिलाई और सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

administrator