कैथल: नौकरी के नाम पर बीस लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 23 मई (हि.स) l नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने के मामले में इकनॉमिक सैल प्रभारी संदीप कुमार की अगुवाई में बरटा निवासी सेवा सिंह को गिरफ्तार किया गया l बरटा निवासी दिनेश की शिकायत के अनुसार वह उसके छोटे भाई को नौकरी लगवाना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत बरटा निवासी सेवा सिंह से हुई। सेवा सिंह ने बताया कि उसकी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधिकारियों से जान पहचान है।

वह उसे व उसके भाई को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलवा देगा। इस पर बाद में सेवा सिंह ने उसे विक्रम, संजीव, नैंसी, जसपाल और गुरमीत कुंडू से मिलाया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियां में उससे 20 लाख रुपए की राशि ले ली तथा जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से अपनी राशि वापस लेने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से इंकार कर दिया। इस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी को व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

administrator