कैथल, 31 मई (हि.स.)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला सचिवालय में डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को उत्पादों सहित किसी भी नशे का सेवन न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ साथ सभी चौकियों में भी महिला व पुरुष कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। एसपी आस्था मोदी ने शनिवार काे कहा कि पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है। तंबाकू सेवन से कैंसर, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी अनेक गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। एसपी ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा
