कोतवाली कटरा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह का किया भंडाफोड़

कोतवाली कटरा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह का किया भंडाफोड़

–रॉबर्टगंज तिराहा के पास से 659 टेट्रा पैक और 42 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर, 12 मई (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर रॉबर्टगंज तिराहा के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार पांच अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मनीष कुमार (रामकृष्ण नगर, पटना), अभय कुमार जाटव (पूर्वी अशोक नगर, पटना), अमन कुमार (पूर्वी रामकृष्णनगर, पटना), आकाश कुमार (मसुरचाक, बेगुसराय) और विकास कुमार जायसवाल (अहमलपुर, कोतवाली देहात) शामिल हैं। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान उसमें रखे पांच ट्रॉली बैग व चार पीठ्ठू बैग से कुल 659 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) और 42 बोतल (प्रत्येक 750 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर वाहन को भी जब्त करते हुए धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

इस मामले में थाना कोतवाली कटरा पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे बिहार में शराब की मांग के अनुसार उसे खरीदकर ऊंचे दामों पर सप्लाई करते हैं। इस कार्य से उन्हें अच्छा खासा लाभ होता है, जिसे वे आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद उठाते हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

administrator