कोरबा: छोटा हाथी वाहन ने मोटरसाइक‍िल सवार को कुचला, मौत

कोरबा,21 मई (हि. स.)। जिले के दादर खुर्द खरमोरा मार्ग पर केशरवानी भवन के पास आज बुधवार को छोटा हाथी वाहन ने मोटरसाइक‍िल सवार को कुचल दिया, ज‍िससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू यादव (34) के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था और अपनी पत्नी-दो बच्चों के साथ खरमोरा में रहता था।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे राजू अपनी मोटरसाइक‍िल से दादर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खरमोरा से दादर की तरफ आ रहे छोटा हाथी वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू यादव के सिर, पैर और हाथों में गंभीर चोटें आईं। इन चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राजू यादव मूल रूप से सक्ती जिले के पोरथा गांव के रहने वाला था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। राजमिस्त्री का काम कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

—————

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

author