वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। काेतवाली थाना क्षेत्र के औसानगंज डिगिया निवासी एक 16 वर्षीय किशाेर शौर्य सेठ गुरुवार सुबह क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से निकला था। इस बीच वह स्नान करने गंगा नदी में गया और डूबने से उसकी माैत हो गई।
काेतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पिता विनोद सेठ से पूछताछ में पता चला कि बेटा शौर्य आज सुबह करीब 5 बजे क्रिकेट खेलने घर से निकला था। पूर्वाह्न नाै बजे तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। आसपास उसके दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी
नहीं मिली। इसी बीच पंचगंगा घाट पर एक किशोर के शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान शौर्य सेठ के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी