खनन रक्षक की भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई को होगी

सोलन, 17 मई (हि.स.)। ज़िला सोलन में खनन रक्षक की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई को पुलिस मैदान सोलन में सुबह 07.00 बजे से आयोजित होगा।

खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव हरविंदर सिंह ने कहा कि सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेने के लिए डाक के माध्यम से सूचना पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने सभी पात्र उम्मीदवारों से आग्रह किया कि इस परीक्षण के लिए निर्धारित स्थान, समय व तिथि पर सम्पूर्ण मूल दस्तावेज़ों के साथ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।

हरविंदर सिंह ने कहा कि इस परीक्षण के लिए 196 पात्र उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार खनन निरीक्षक विशाल वर्मा के मोबाईल नम्बर 79867-06048 तथा सहायक खनन निरीक्षक जगदीप सिंह के मोबाईल नम्बर 92055-60671 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

administrator