खानापूर्ति के लिए न चलाई जाए जेसीबी, तह तक हो नाला साफ़ : सतीश शर्मा

जम्मू, 28 मई (हि.स.)। हर बरसात में गंग्याल वार्ड 56 के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगो को नाला ओवर फ्लो होने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है, बरसात को लेकर चिंतित लोगो ने जम्मू नगर निगम की हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा को मोके पर बुला कर नाले की प्रॉपर सफाई की मांग की।

लोगो की मांग को देखते हुए सतीश शर्मा ने सेक्टर एक मे चल रहे नाले कि सफाई का निरीक्षण किया और मोके पर मौजूद जम्मू नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि जब तक इस नाले से सारा मलबा बाहर निकाल कर नीचे पड़ा कंक्रीट का बैड बाहर नही निकालो गे तबतक इस नाले की सफाई करने का कोइ फायदा नही है। उन्होंने कहा कि इस नाले के ओवरफ्लो होने से सेक्टर एक , चार , तीन मोहल्ला एकता विहार ओर कुछ इलाका शंकर कालोनी का प्रभावित होता है।

उन्होंने मोके पर मौजूद निगम के एई को बताया कि ये नाला आगे जाकर नहर के नीचे बनाई गई चार तन्नल से होकर गुजरता है ओर उन तन्नल में जेसीबी मशीन ले जाना नामुमकिन है अगर बारिश शुरू होने से पहले उन चारों तन्नल की सफाई लेबर लगा कर करवाई जाए तो पानी बिना किसी रुकावट के आगे निकल जायेगा ओर नाला ओवरफ्लो नही करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से नगर निगम नाले की सफाई पूरी करता है तो लोगो को बाढ़ जैसी स्तिथि से बचाया जा सकता है, लेकिन अगर महज दो दिनों तक जेसीबी लगा कर ओर कुछ हद तक मलबा निकाल कर खाना पूर्ति की गई तो फिर बाढ़ जैसी स्तिथि बरसात में देखी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

administrator