खैरथल में पटवारी 1000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

खैरथल में पटवारी 1000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर, 16 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार, पटवारी, पटवार हल्का मातौर, जिला खैरथल-तिजारा को 1000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी अलवर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से उनकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इन्तकाल खोलने के नाम पर 2000 रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाये जाने पर दौरान परिवादी से 500 रूपये रिश्वत के मांग कर प्राप्त किये एवं 500 रूपये परिवादी से पूर्व में लिये जा चुके थे। शेष 1000 रूपये की रिश्वत राशि के साथ आरोपित पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपित से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

administrator