धमतरी, 14 मई (हि.स.)। गंगरेल डूबान क्षेत्र प्रभावित 52 गांव के लोग व्यवस्थापन की मांग को लेकर बुधवार से गांधी चौक मैदान में खाना बनाने की सामग्री लेकर परिवार समेत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गये हैं। उनका कहना है कि कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया है तब भी अधिकारी उन्हें जमीन नहीं दे रहे हैं।
गंगरेल बांध प्रभावित जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आत्माराम ध्रुव, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष मरकाम के नेतृत्व में डूबान प्रभावित परिवारों ने बुधवार से गांधी चौक मैदान में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि गंगरेल बांध डूब प्रभावितों के संदर्भ में हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2020 को आदेश पारित किया था। उक्त आदेश की प्रति प्राप्त होने पर तीन माह के अंदर सक्षम प्रधिकारी जांच कर प्रात्र गंगरेल डूब प्रभावितों को भूमि आबंटित करें। लेकिन अभी तक प्रभावित परिवारों को जमीन नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि 107 कम्पार्टमेंट में फारेस्ट विभाग से सिंचाई विभाग को व्यवस्थापन के लिए जमीन हस्तांतरण हो गया है। लेकिन राजस्व अभिलेख में कहीं पर भी उल्लेख नहीं है। फिर भी गलत ढंग से आबंटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले दिन 100 से अधिक सदस्य धरना प्रदर्शन पर बैठे है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तक तक यहीं खाना बनाकर खायेंगे और रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा