मुरादाबाद, 24 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने शनिवार को पांच जून गंगा दशहरा के अवसर पर रामगंगा नदी में कालागढ़ डाम से जल छोड़ने के विषय को लेकर जिलाधिकारी काे संबाेधित एक ज्ञापन साैंपा।
जिलाधिकारी के न होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए पुजारी परिषद ने इस विषय में चर्चा की गई। उन्होंने पूरा अश्वासन दिया कि जो व्यवस्था पिछले वर्ष हुई थीं उससे अच्छी व्यवस्था होगी।
राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने कहा कि मां गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति हिन्दू समाज की गहरी आस्था है। गंगा दशहरा पर्व पर लोग घाटों पर जाकर स्नान, दान, पूजन एवं बच्चों के मुण्डन संस्कार कराते हैं। घाट पर गन्दगी और जानवरों को देखकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। रामगंगा में दिनभर भैंसें घुसी रहती हैं, इस पर प्रतिबन्ध लगाया जाये।
ज्ञापन देने वालों में पंडित नवल किशोर अवस्थी, पंडित विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, श्याम शुक्ला, राकेश अत्रि, अरविंद शर्मा उपस्थित रहे।—————
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल