गनौर विधायक ने किए विकास कार्यों उद्घाटन व शिलान्यास

गनौर विधायक ने किए विकास कार्यों उद्घाटन व शिलान्यास

सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान

ने मंगलवार को उद्देशीपुर और चिरस्मी गांव में 1.28 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास

कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों और पंच-सरपंचों ने उनका फूलमालाओं से

जोरदार स्वागत किया।

विधायक ने उद्देशीपुर गांव में

80 लाख रुपए की लागत से बीसी चौपाल से बीपीएल बस्ती और श्मशान घाट तक बने मार्गों का

उद्घाटन किया। इसके बाद चिरस्मी गांव में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क

में हॉल निर्माण का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर विधायक कादियान ने कहा

कि उद्देशीपुर में लंबे समय से रास्तों की खराब हालत से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही

थीं, लेकिन अब इनकी मरम्मत से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, चिरस्मी गांव में पार्क

निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान मिलेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास

कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यदि किसी को संदेह

हो तो वह सीधे उन्हें फोन कर सूचना दें, और वह स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच कराएंगे।

विधायक ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं और सभी को साथ लेकर हलके का विकास करना उनका

लक्ष्य है। गन्नौर में वर्षों से लंबित बैडमिंटन हॉल का कार्य अब शुरू हो गया है। साथ

ही, आने वाले समय में गन्नौर बस अड्डे का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन

अनिल कुमार, उद्देशीपुर सरपंच आजाद सिंह, चिरस्मी सरपंच जसबीर, भानाराम, फुलकंवार,

प्रदीप पंच, नवीन बूरा, रजनी, धर्मबीर नंबरदार, धर्मपाल नंबरदार, गोपाल आदि उपस्थित

रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator