जयपुर, 15 मई (हि.स.)। प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है। गुरुवार को 25 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 45.8 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 32.2 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। गुरुवार को भीलवाड़ा सहित करीब 3-4 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई। आगामी दिनों में गर्मी का पारा और चढेगा। पश्चिम राजस्थान के शहरों में हीटवेव चलती सकती है। वहीं 5 शहरों का दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, माउंट आबू, डूंगरपुर और डबोक का दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे रहा। बाकी शहरों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर का पारा 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश दर्ज की गई। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटा) चलने व तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। राज्य में 16 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व कोटा, उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन होने की संभावना है।
जयपुर में गुरुवार को हल्के बादल छाए रहे। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के आसमान में धूल का गुब्बार सा नजर आया। जयपुर के दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर 45.8
जैसलमेर 44.9
बीकानेर 44.8
बाड़मेर 44.2
चूरू 44.1
पिलानी 43.6
वनस्थली 43.6
लूणकरणसर 43.3
कोटा 42.6
जोधपुर 42.5
जयपुर 42.4
दौसा 42.4
चित्तोडगढ़ 42.3
पाली 42.2
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश