गाजा में भुखमरी के खतरे के बीच इजराइल की ‘सीमित राहत’ की घोषणा

– प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में दिखाई नरमी, लेकिन अब तक नहीं पहुंची राहत सामग्री

तेल अवीव, 19 मई (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की कि वह गाजा पट्टी में सीमित मानवीय सहायता की अनुमति देंगे। यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के दबाव के बाद लिया गया, जिन्होंने चेताया था कि अगर गाजा से भूख की भयावह तस्वीरें सामने आईं तो वे इजराइल के सैन्य अभियान का समर्थन नहीं कर पाएंगे।

हालांकि नेतन्याहू की घोषणा से फिलिस्तीनियों में उम्मीद जगी कि दो महीने से भी अधिक समय से जारी नाकेबंदी के बाद भोजन, दवाएं और जरूरी सामग्री गाजा पहुंचेगी, लेकिन सोमवार को दोपहर बाद तक कोई भी राहत सामग्री जमीन पर नहीं दिखी। इस बीच इजराइल ने गाजा में हवाई और जमीनी हमलों की नई लहर शुरू कर दी है और दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया है।

दरअसल, इजराइल ने कहा है कि वह “मूलभूत” सहायता सामग्री की अनुमति देगा ताकि संभावित भुखमरी को रोका जा सके। लेकिन सहायता एजेंसियों का कहना है कि गाजा की लगभग 20 लाख की आबादी के लिए यदि नाकेबंदी नहीं हटाई गई, तो जल्द ही वहां भयानक अकाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजराइल पूरे गाजा पर “पूर्ण नियंत्रण” स्थापित करने की योजना बना रहा है और वह राहत वितरण की एक नई प्रणाली लागू करेगा, जो हमास को दरकिनार करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इजराइल “स्वैच्छिक प्रवासन” के जरिये गाजा की बड़ी आबादी को अन्य देशों में स्थानांतरित करने को प्रोत्साहित करेगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator