रामबन, 16 मई (हि.स.)। महासचिव और विधायक गुलाम अहमद मीर के काफिले का एक एस्कॉर्ट वाहन शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीराह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब मीर के काफिले के हिस्से के रूप में चल रहा सुरक्षा एस्कॉर्ट वाहन रामबन जिले के पीराह इलाके के पास आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कॉर्ट वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा। दुर्घटना उस समय हुई जब काफिला कश्मीर की ओर जा रहा था।
हालांकि गुलाम अहमद मीर एक अलग वाहन में यात्रा कर रहे थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई लेकिन दुर्घटना के समय एस्कॉर्ट वाहन में मौजूद उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी को चोटें आईं हैं।
घायल अधिकारी को घटनास्थल पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस और राजमार्ग अधिकारी दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और काफिले में शेष वाहनों के सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए मार्ग को साफ करने में कामयाब रहे। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता