फिरोजाबाद, 17 मई (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शनिवार को गैंगलीडर अभियुक्त हाजी भूरा कुरैशी की 93 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभ्यस्त व गम्भीर अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में हत्या का प्रयास, पशु क्रुरता, बलवा, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, हत्या करने वाले गैंगलीडर अभियुक्त हाजी भूरा कुरैशी पुत्र नन्नू उर्फ रहीसउद्दीन की थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने धारा 14(1) गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत मूल्य 93,99,600 रूपये की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही है।
सीओ ने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त हाजी भूरा कुरैशी द्वारा लगातार अपराध कारित कर अवैध अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है। इसके द्वारा अपनी पत्नी फरजाना बेगम के नाम की गयी सम्पत्ति एक पक्का आवासीय निर्मित भवन को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। गैंगस्टर हाजी भूरा कुरैशी पर जनपद के थाना रसूलपुर व रामगढ़ पर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़