प्रयागराज,21 मई(हि.स.)। नैनी थाने की पुलिस टीम ने स्कूल में पिटाई से हुई मासूम बच्चे की मौत मामले में बुधवार को दो स्कूल टीचरों को एग्रीकल्चर चौकी के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी निवासी आरती जायसवाल पत्नी धमेन्द्र जायसवाल और नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी निवासी शिवांगी जायसवाल पुत्री प्रदीप जायसवाल है। दोनों के खिलाफ नैनी थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 15 मई को नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी निवासी वीरेन्द्र कुमार जायसवाल ने तहरीर देकर सूचना दिया कि डीडीएस कान्वेंट स्कूल महेवा गेट नियर पारस ग्रीन अपार्टमेंट नैनी में दो अध्यापिका द्वारा उसके सात में पढ़ने वाले बच्चे की इतनी पिटाई किया कि उसकी मौत हो गई। इस संबंध में तहरीर लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। जांच के क्रम में आरती जायसवाल और शिवांगी जायसवाल का नाम प्रकाश में आया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल