देवरिया, 22 मई (हि.स.)। जिले के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों की रंगाई-पुताई गाय के गोबर से निर्मित इको-फ्रेंडली पेंट से की जाए। यह जानकारी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार काे जिले के समस्त विभागाें के अधिकारियाें काे दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, गौरा बरहज की गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। यह प्लांट सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए विभिन्न रंगों में उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उचित दरों पर उपलब्ध करा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में गोबर से बने पर्यावरण-अनुकूल पेंट के उपयोग पर जोर दिया है, ताकि किसान परिवारों की गायों के गोबर का बेहतर उपयोग हो सके।
——————
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक