गोमती नदी में मिला अज्ञात महिला का शव

जौनपुर ,13 मई (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर में रेलवे ब्रिज के नीचे एक महिला की लाश मिली। महिला का शव बहते हुए पहुंचा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त गांव के किसी व्यक्ति ने गोमती नदी में एक महिला की लाश देखा। लाश रेलवे पुल के नीचे आकर रुकी हुई थी।उसने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद मनोज कुमार राय मय हमराहियों के मौके ओर पहुंच गए।वहां महिला के शव को नदी से बाहर निकलवाया। चौकी इंचार्ज राय ने बताया कि महिला सूट पहने हुए थी।उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास थी।लाश कई दिनों की लग रही है। लाश पानी में फूल के खराब होने लगी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

administrator