मुरादाबाद, 19 मई (हि.स.)। मुरादाबाद जिले की ग्राम पंचायत पीपलसाना की ग्राम समाज की जमीन के अभिलेखों में की गई ओवर राइटिंग के मामले में सोमवार को वाद दायर किया गया है। साथ ही दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है।
कागजों में ओवरराइटिंग करके ग्राम समाज की भूमि निजी स्कूल के नाम करने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया था। वहीं एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना ने बताया कि इस प्रकरण में दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। ताकि वह भी न्यायालय में अपना पक्ष रख सके।
राजस्व ग्राम पीपलसाना की गाटा संख्या 168 क और नई खाता संख्या-723 खतौनी में स्कूल के लिए अंकित है। इसका कॉलम संख्या-8 में विशेष विवरण भी है। पिछले दिनों डीएम ने खतौनियों का परीक्षण कराया था। परीक्षण के दौरान पीपलसाना की गाटा संख्या 168 क के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा पाया गया था।
दस्तावेज में ओवरराइटिंग कर कॉलम 6 में रि. हा. लिखा गया था। ऐसा कर ग्राम समाज की भूमि को सुनियोजित तरीके से खुर्द-बुर्द कर निजी स्कूल के कब्जे में देने की साजिश रची गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इस बाबत एसडीएम सदर ने बताया कि इसके बाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल