घर की दीवार गिरने से युवक की माैत, दाे बच्चाें समेत तीन घायल

घर की दीवार गिरने से युवक की माैत, दाे बच्चाें समेत तीन घायल

कानपुर, 22 मई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात आए तूफान एक घर की दूसरी मंजिल की छत और दीवार गिर गई और आंगन में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों समेत तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

चौबेपुर के जगुवापुर गांव में किसान संतोष कुमार और उनका परिवार बदले मौसम के चलते बीती रात घर के आंगन में चारपाई डालकर साे रहे थे।इनमें बेटे अनिल (35), रामसिंह उर्फ कन्हैया व दो बच्चे पर तूफान के चलते दूसरी मंजिल की छत और दीवार टूट कर मलबा आ गिरा। इस हादसे में अनिल की मौत हो गई। जबकि दाे बच्चाें और कन्हैया समेत तीन लाेग घायल हो गए। वहीं मलबे में दबकर एक मवेशी की भी मर गया।

थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि देर रात आये प्राकृतिक आपदा में एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग घायल हैं। हादसे में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

———————–

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

administrator