कुल्लू, 20 मई (हि.स.)। थाना केलांग के अंतर्गत तांदी क्षेत्र में चंद्रभागा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सभी थाना चौकियों को मृतक की पहचान के लिए सूचना भेज दी गई है।
पुलिस उप अधीक्षक रश्मि शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि शव काफी पुराना है और सड़-गल चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मौत काफी समय पहले हुई होगी।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 6 अप्रैल को समर्थ नामक एक पर्यटक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। यह शव उसी पर्यटक का है या किसी स्थानीय व्यक्ति का, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान प्रक्रिया के बाद ही हो सकेगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह