मीरजापुर, 22 मई (हि.स.)। रिश्तों को तार-तार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहिता अपने पति को पनीर खरीदने के लिए बाजार भेजकर अपने चचेरे भाई के साथ घर से फरार हो गई। यह घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पति ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी पहली पत्नी का निधन होने के बाद उसने कुछ साल पहले दूसरी शादी की थी और वह अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहा था। लेकिन हाल ही में उसके जीवन में एक चचेरा साला घुस आया और उसने उसकी पत्नी को अपने जाल में फंसा लिया।
13 मई की रात को पड़ोसी की शादी की बारात घर आई थी, और घर के सभी सदस्य बारात देखने गए थे। इस दौरान पति-पत्नी घर पर अकेले थे। पत्नी ने पनीर खाने की इच्छा जताई और अपने पति को पनीर खरीदने के लिए बाजार भेज दिया। जब पति बाजार से लौटकर घर आया, तो पत्नी घर में नहीं दिखी। उसने सोचा कि शायद वह बारात देखने गई होगी, लेकिन देर रात तक पत्नी का कोई पता नहीं चला।
जब पति ने पत्नी की खोजबीन शुरू की और मायके फोन किया, तो पता चला कि पत्नी वहां भी नहीं पहुंची थी। अगले दिन सामने आया कि पत्नी अपने चचेरे भाई के साथ कहीं चली गई थी। इसके बाद पति ने राजगढ़ थाना में अपने चचेरे साले के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा