चारधाम यात्रा डयूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : एसएसपी

चारधाम यात्रा डयूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : एसएसपी
पौड़ी में पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक बैठक लेते एसएसपी

पौड़ी गढ़वाल, 16 मई (हि.स.)। पुलिस लाइन पौड़ी में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मासिक अपराध बैठक में थानाध्यक्षों को लम्बित मामलों को जल्द निपटाने, चारधाम यात्रा में नियुक्त पुलिस जवानों को ईमानदारी से डयूटी करते हुए श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एसएसपी ने यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसलिए जनपद में चार धाम यात्रा के मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही संदिग्धों पर भी कड़ी दृष्टि रखने, यातायात को सुचारू रूप से चलाने व जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए जनपद स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी व सेक्टर अधिकारी को समय-समय पर ड्यूटियों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करने, ऑपरेशन मर्यादा व ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान के तहत जनपद में सभी थानों में अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर एसएसपी ने निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक दीपक पंवार, प्रवीन रावत, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह, आरक्षी रविन्द्र भट्ट, दिनेश नेगी, दिगम्बर सिंह, गम्भीर सिंह, अमरजीत सिंह, होमगार्ड सुमित, शम्भू प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

administrator