जयपुर, 20 मई (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने मंगलवार की शाम को आदेश जारी करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी आदेश के अनुसार लोकेश सोनवाल को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं,शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, हरिशंकर पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ और अमित जैन को पुलिस अधीक्षक बालोतरा लगाया गया है। तबादलों का यह निर्णय प्रशासनिक सुचारुता एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से लिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर तेज और ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
